जोधपुर। डीएसटी ने बनाड़ थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार को 50 हजार के इनामी सुरेंद्र उर्फ सुंदर उर्फ सेठी बिश्नोई पुत्र पुखराज (26) निवासी भाणिया थाना शिवपुरा जिला पाली को एक अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश जोधपुर कमिश्नरेट के टॉप 10 वांछित की श्रेणी में शुमार है।
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि 9 जुलाई 2023 की रात तत्कालीन एसएचओ डांगियावास बी आदित्य प्रोबेशनर आईपीएस मय टीम द्वारा बीसलपुर गौशाला के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक गुजरात नंबर की क्रेटा कार सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। टीम ने पीछा कर कार को रोक दो व्यक्तियों फुसा राम व राकेश विश्नोई को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेंद्र उर्फ सुंदर विश्नोई फायरिंग करते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
डीसीपी दुहन ने बताया कि कार की तलाशी में तीन क्विंटल अवैध डोडा पोस्त पाया गया। उक्त आरोपी पहले भी जिला राजसमंद के थाना कुवारिया में डोडा पोस्त से भरी गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट के साथ एवं लोडेड अवैध पिस्टल मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।
लंबे समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडीसीपी नाजिम अली व एसीपी पियूष कविया के निर्देशन एवं एसएचओ डांगियावास मनोज कुमार व डीएसटी प्रभारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी घटना के बाद पंजाब भाग गया और वहां अपनी पहचान बदलकर मनीष नाम से फरारी काट रहा था।
तकनीकी आ सूचना एवं मुखबिर मदद से गठित टीम को सूचना मिली कि आरोपी अभी जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में फरारी काट रहा है। इस पर आसूचना डवलप कर गुरुवार सुबह बनाड़ पुलिस के सहयोग से डीएसटी ने आरोपी को एक अवैध पिस्टल सहित पकड़ लिया।
————–
About Author
You may also like
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
डूंगरपुर : पटवारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता और अंगरक्षक पर ट्रक चालक के अपहरण का केस दर्ज
-
नई नवेली शादी का कर्ज उतारने के लिए राजसमंद के युवक ने मुंबई में 72 लाख की ज्वैलरी चुराई, बोरीवली में पुलिस ने दबोचा
-
प्रेमिका और लूट – उदयपुर की सनसनीखेज वारदात